अंग्रेजी में B.C. ( हिंदी में ई. पू. ) का तात्पर्य Before Christ ( ईसा पूर्व ) से है कभी कभी आप तिथियों से पहले A.D. ( हिंदी में ई. ) लिखा पाते है यह Anno Domini नमक दो लैटिन शब्दों से बना है और इसका तात्पर्य ईसा मसीह के जन्म के वर्ष से है आजकल A.D. की जगह C.E. , B.C. की जगह B.C.E. का प्रयोग होता है C.E. का प्रयोग Comman Era तथा B.C.E. , Before Comman Era के लिए होता है हम इन शब्दों का प्रयोग इसलिए करते हैं क्योकि विश्व के अधिकांश देशों में Comman Era का प्रयोग अब सामान्य हो गया है कभी कभी B.P. का भी प्रयोग किया जाता है जिसका तात्पर्य Before Present है